भुवनेश्वर/रायपुर। ओडिशा की चर्चित नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गए। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। माओवादी प्रभाव वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, वहीं 8 अति-संवेदनशील बूथों पर पोलिंग पार्टियां हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगी।
कल, 11 नवम्बर (मंगलवार) को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि कुछ संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सुरक्षा कारणों से दोपहर 4 बजे तक रखा गया है। इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत 14 नवम्बर को मतगणना के बाद तय होगी।
प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था
चुनाव तिथि की घोषणा के बाद से हलचल में डूबा नुआपाड़ा अब पूरी तरह से शांत है। रविवार शाम से प्रचार पर रोक लग गई है और बाहर से आए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता क्षेत्र छोड़ चुके हैं। सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं।
ईवीएम मशीनों की जांच के बाद पोलिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को बूथवार रवाना किया जा चुका है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक मतदान के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की संयुक्त निगरानी रहेगी।
पहली बार हेलिकॉप्टर से मतदान दलों की तैनाती
सुरक्षा कारणों से नुआपाड़ा-सुनाबेड़ा के माओवादी प्रभावित इलाकों में पहली बार भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मतदान दलों को बूथों तक पहुँचाया जा रहा है। कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 47 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
मतदाताओं की संख्या और विशेष वर्ग
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,53,624 मतदाता हैं, जिनमें
पुरुष मतदाता: 1,24,108
महिला मतदाता: 1,29,495
तृतीय लिंग: 21
इनमें 9,429 नए मतदाता, 3,988 दिव्यांग मतदाता और 1,786 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के) शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान कराने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करें।








