रायपुर भाठागांव की इस फार्म में होनी थी न्यूड पार्टी: गृह निर्माण मंडल के रिटायर्ड EE की प्रॉपर्टी, देखें VIDEO

SS फ़ार्म हाउस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। यह पार्टी भाठागांव स्थित लक्ज़री SS फ़ार्म हाउस में आयोजित होने वाली थी। फार्म हाउस का मालिक संतोष गुप्ता है, जो छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में EE पद से रिटायर हो चुका है और फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक, सोशल मीडिया और डिजिटल प्रमोटर शामिल हैं।

कैसे सामने आया मामला?

आरोपियों ने कथित स्ट्रेंजर्स हाउस पार्टी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस को यह जानकारी APARICHIT CLUB PRESENT के नाम से वायरल हुए पोस्टर से मिली, जिसमें लिखा था – “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party”

21 सितंबर को होनी थी पार्टी

जानकारी के अनुसार, पार्टी 21 सितंबर को शाम 4 बजे से देर रात तक रायपुर के वीआईपी रोड स्थित किसी फार्म हाउस/पब/पूल में आयोजित की जानी थी। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अपरिचित क्लब के संचालक एवं आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया।

रायपुर भाठागांव की इस फार्म में होनी थी न्यूड पार्टी
Nude party was to be held in this farm of Raipur Bhatgaon

सायबर विंग ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर और उसमें दिए मोबाइल नंबरों की जांच की। इसी के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस जांच जारी

फार्म हाउस मालिक संतोष गुप्ता सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पार्टी में और किन लोगों की भागीदारी तय थी और अब तक इसमें कितने लोग शामिल हो चुके हैं।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template