Friday, June 2, 2023
HomeUncategorizedNursing Recruitment 2023: राज्य में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 9879 पदों...

Nursing Recruitment 2023: राज्य में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 9879 पदों पर होंगी भर्तियां

Nursing Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, राजस्थान (State Institute Of Health and Family Welfare) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट (Nursing Officer And Pharmacist) के करीब 10 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

Nursing Officer और फार्मासिस्ट पदों के लिए संस्थान ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. राजस्थान में इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है. यहां इस भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण Details दी जा रही है.

इस दिस से कर सकेंगे आवेदन (Apply)
राजस्थान में Nursing Officer और फार्मासिस्ट भर्ती 2023 के तहत आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक 5 मई 2023 से एक्टिव होगा.

आवेदन की आखिरी तारीख 
Nursing Officer और फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए Candidates  को 4 जून 2023 तक का समय दिया गया है. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय रहते इन पदों के लिए आवेदन कर दें, आखिरी तारीख तक इंतजार न करें.

Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए निकली Government Job, कोई आवेदन फीस नहीं!

ऑफिशियल वेबसाइट 
इन पद पर आवेदन केवल Online किए जा सकते हैं. इसके लिए Candidates को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. आप इस वेबसाइट rajswasthya.nic.in के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, राजस्थान के इस Recruitment Drive के माध्यम से कुल 9,879 पद भरे जाएंगे. इन कुल पदों में नर्सिंग ऑफिसर के 7,020 पद और फार्मासिस्ट के 2,859 पद शामिल हैं.

भर्ती नोटिस
इस भर्ती का Detail Notice अभी जारी नहीं हुआ है. कैंडिडेट्स लेटेस्ट Updates जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें.  Nursing Recruitment 2023:

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: