रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार एक बार फिर अलर्ट हो गई है। यहां अन्य प्रदेशों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों को कोविड स्क्रीनिंग और कान्टेक्ट ट्रेसिंग होगा इसके बाद ही यहां प्रवेश मिल पाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।
बतादें, रायपुर और जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर मुबंई एवं दिल्ली से आने वाले यात्रियों सहित सभी यात्रियों की होगी कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग होगी। विशेषकर महाराष्ट्र, एमपी एवं दिल्ली से सड़क एवं रेल मार्ग से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्तर्राज्यीय एंट्री पॉइन्ट पर कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने निर्देश जारी किए गएहैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने नागरिकों से की कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
स्कूलों में कोरोना और लॉकडाउन के नाम पर फैला रहे भ्रम CMO Chhattisgarh ने ट्वीट कर बताया फेक न्यूज