भुनेश्वर: ओडिशा गर्वमेंट ने कोरोना-19 टेस्ट के लिए 100 रुपए की दर तय किया है। प्रदेश में किसी भी निजी लैब में 100 रुपए में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा सकता है। कोविड-19 टेस्ट के लिए भारत में अब तक की यह सबसे सस्ती दर है।
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,26,596 पहुंच गए हैं। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,839 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 30 जिलों में से 27 में ये नए मामले सामने आए। नए 363 मामलों में से 208 विभिन्न पृथक केन्द्रों में सामने और 155 पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए। इनमें से सबसे अधिक 50 मामले मामले खुर्दा और फिर 35 सुंदरगढ़ जिले में सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान तीन और संक्रमित लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अभी 3,057 लोगों का कोरोना वायरस का उपचार चल रहा है और 3,21,647 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
ओडिशा सरकार की पहल: नीजि लैबों में 100 रुपए किया जाएगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, देश में अब तक की यह सबसे सस्ती दर
- Advertisment -


