Lok Sabha Chunav 2024 Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर सकता है. तारीखें तय करने के लिए आयोग मौसम, परीक्षाएं और त्योहारों के बारे में भी विचार करता है.
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे चुनाव
Lok Sabha Chunav 2024 : छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की ओर जारी तारीखों के अनुसार 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में केवल एक सीट यानि बस्तर में मतदान होंगे। 26 अप्रैल को तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट पर मतदान होंगे। वहीं 7 मई को सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर में मतदान होंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 Dates
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी। 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं।
Lok Sabha Chunav 2024 Dates
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है। प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है।
इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था। प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था।
Lok Sabha Chunav 2024 Dates: जानें आपके यहां कब होगा लोकसभा चुनाव
https://www.facebook.com/webmorcha