Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानजिन्होंंने खुद के साथ समाज का नाम रोशन किया, उन्हें सम्मानित करेगा...

जिन्होंंने खुद के साथ समाज का नाम रोशन किया, उन्हें सम्मानित करेगा साहू समाज

जिला साहू संघ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 22 जुलाई को महासमुन्द के भलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में  प्रातः 11 बजे से किया जा रहा हैं। इस आयोजन में समाज के प्रदेश स्तरीय टाप टेन कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।

साथ ही जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रावीण्य सूची व उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के बच्चों का भी सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ किसी भी अन्य विधा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले बच्चे भी पुरस्कृत होंगे।

http://नेताजी के आने पर सड़क में आई खुशहाली, इधर एक पिता बीमार बच्चे को कंधे में लेकर जर्जर सड़क का लिया सेल्फी

इस समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को वरिष्ठजनों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। साथ ही मेधावी छात्र – छात्राओं के विचार भी आमंत्रित किए जायेंगे।

अतिथियों द्वारा किया जाएगा सम्मान

इस अवसर पर मार्गदर्शक की आसंदी पर महासमुन्द जिला साहू संघ के संरक्षक लक्ष्मण कुमार साहू, जिलाध्यक्ष तुलसी दास साव, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, सती साहू, मुन्ना साहू,

भुवन लाल साहू, नोहर दास साहू, कलप राम साहू, टीकम साहू, रवि साहू आदि उपस्थित होंगे। विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान बच्चों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

http://अज्ञात कारणों से सिरपुर जंगल में जंगली हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी
युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुन्द द्वारा आयोजित यह आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वरिष्ठों के मार्गदर्शन से सामाजिक समरसता को लिए हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के प्रावीण्य सूची के प्रदेश टॉपर्स, जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची के टॉप 10 के साथ ब्लॉक स्तर के  बच्चो और 85 प्रतिशत से ऊपर के सभी छात्र -छात्राओं का सम्मान किया जाता है, जिसमें सभी वर्ग के बच्चे शामिल होते है।

युवा प्रकोष्ठ द्वारा खेल के क्षेत्र में सांस्कृतिक, रचनात्मक क्षेत्रों  संहित अन्य कलात्मक क्षेत्र में राज्य व अंतर्राज्यीय पुरस्कार या विशेष योग्यता अर्जित प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाता है।

http://करोंड़ों घोटाला: सराईपाली आप ने दी चेतावनी-कार्रवाई नहीं तो किया जाएगा अपराधिक मामला दर्

छात्र-छात्राएं होंगे पुरस्कृत

जिससे प्रतिभाओं का मनोबल बढे और उन्हें देखकर नए प्रतिभाशाली छात्रों के मन में ऊर्जा का संचार हो इस उद्देशय को लेकर यह आयोजन किया जाता है।

उक्त आयोजन में जिले के विभिन्न पदों पर आसीन अधिकारी कर्मचारी के साथ समाज के प्रमुख पदाधिकारी मंचस्थ होंगे जिनके हाथों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

इस हेतु समस्त विद्यार्थी जिनका प्रावीण्य सूची में नाम है। ब्लॉक स्तर के टॉप 10 में जिनका नाम है। वे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के ओर से सादर आमंत्रित है। वहीं अन्य क्षेत्र में पुरस्कृत विद्यार्थी भी आमंत्रित किये गयें हैं।

नवगठित साहू समाज शेर परीक्षेत्र कर्मा सेना की कार्यकारिणी का गुलाल वंदन से स्वागत किया गया आयोजन को राजू साहु पार्षद निखिलकांत साहु ने भी संबोधित किया साथ ही समाज के युवराज साहु दुजराज साहु चमन साहु रेवा राम साहु उपस्थित थे।
कार्यकारिणी इस प्रकार से है शेर परीक्षेत्र कर्मा सेना में–

संरक्षक आनंद साहू ईवन साहू
अध्यक्ष गिरधर साहू
उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू टिकेश्वर साहू अंकित साहू मुकेश साहू
सचिव सेवन साहू पुरुषोत्तम साहू कोषाध्यक्ष उत्तम साहू
उप कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू
महामंत्री रत्नेश साहू अंकित साहू
शिक्षा क्षेत्र में खिलेंद्र साहु
मीडिया प्रभारी रेेखराज साहू,राज साहू
को बनाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन साहू समाज शेर परिक्षेत्र सचिव डाकटर सुंदर लाल साहू ने किया

 

http://प्रदेश के मुखिया ने हाथी भगाने दी थी गणेश पूजा सलाह, अब तो मंत्री भी कर रहे अनुष्ठान

यहां पढ़िए : सत्य घटना पर आधारित लघु कथा:

 http://मंदिर में चल रहा था ज्ञान दर्शन, मिली संवेदना भरी खबर, पढ़िए कुआंरी अभागन की एक रात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: