रायपुर। डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल घोटाले के आरोपी और 2017 से जेल में बंद राजेश शर्मा को अदालत से विशेष अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को अपनी पत्नी उमा शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मिली। राजेश अपनी पत्नी को अंतिम विदाई देने के लिए देवेंद्र नगर मुक्तिधाम पहुंचा, जहां केवल जेल कर्मी और मीडिया मौजूद थे। कभी राजधानी के चर्चित लोगों में गिने जाने वाले राजेश की असहाय स्थिति बेहद मार्मिक और करुण दृश्य पेश कर रही थी।
राजेश शर्मा का आरोप है कि अदालत से अनुमति मिलने के बावजूद जेल प्रशासन ने उसकी पत्नी का पर्याप्त इलाज नहीं कराया।
2017 से जेल में बंद
राजेश शर्मा और उसकी पत्नी 2011 से फरार थे। 2017 में गिरफ्तारी के बाद से राजेश जेल में है। उन पर आरोप है कि उन्होंने विद्यार्थियों से पहली से 12वीं तक की पूरी फीस (करीब 1.5 लाख रुपए प्रति छात्र) एकमुश्त लेकर लगभग 60 करोड़ रुपए की ठगी की।
ऐसे बढ़ा कारोबार
राजेश ने 2005 तक एक स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया।
2007 में डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत की और देखते ही देखते 40 से अधिक स्कूलों की चेन खड़ी कर दी।
प्रचार के लिए ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना और ‘शकुनि’ गुफी पेंटल जैसे कलाकारों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया।
फीस से मिली रकम को एमसीएक्स, फिल्मों और अन्य निवेशों में लगाया, जिसमें भारी नुकसान हुआ।
कर्मचारियों और स्टाफ को भी ठगा
राजेश ने 40 स्कूलों में 150 से अधिक स्टाफ और 8 बसों में ड्राइवर-कंडक्टर रखे थे। लेकिन उन्हें महीनों तक वेतन नहीं मिला। इतना ही नहीं, उसने एक अखबार भी शुरू किया था और उसके कर्मचारियों को भी सैलरी नहीं दी।
फर्जी दस्तावेज और फरारी
राजेश और उसकी पत्नी ने शिक्षण समिति के लिए कई सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर किए। हैदराबाद में दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बरामद हुए, जिनमें उनका नाम बदलकर दर्ज था। फरारी के दौरान दोनों वहीं एक स्कूल में पढ़ा रहे थे।
प्रॉपर्टी जब्ती और पीड़ितों को राहत
जांच में सामने आया है कि राजेश की नवापारा-राजिम में जमीनें हैं। पुलिस इन्हें जब्त कर पीड़ितों को पैसा लौटाने की कोशिश कर रही है।
55 करोड़ 40 लाख की ठगी के केस
राजेश और उसकी पत्नी के खिलाफ रायपुर, गोबरा-नवापारा, पाटन समेत 9 जिलों में कुल 55.40 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। पहली एफआईआर रायपुर की समता कॉलोनी निवासी पालक चंदा जैन ने कराई थी।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/