HomeLife StyleOnePlus: 55 हजार रुपये वाला फोन,मिल रहा है 25 हजार में मिल...

OnePlus: 55 हजार रुपये वाला फोन,मिल रहा है 25 हजार में मिल रहा है!

OnePlus 11r: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आज से ग्रेट समर सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट Offer दिया जा रहा है। इस सेल में कई flagship और प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में भी भारी गिरावट आई है। अगर आप प्रीमियम क्वालिटी का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं आपके पास शानदार मौका है। अमजेन की सेल में वनप्लस का OnePlus 11r  5G स्मार्टफोन भी बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है।

OnePlus 11r  5G  एक प्रीमियम Smart Phone है। अमेजन की ग्रेट समर सेल में आप इसे सिर्फ 25 हजार रुपये खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर हैं तो और भी कई तरह के डिस्काउंट Offer  मिल सकते हैं। कंपनी ने OnePlus 11r  5G को 55 हजार रुपये के दाम पर लॉन्च किया था लेकिन अब सेल में यह आधे से कम दाम पर उपलब्ध है।

Great Summer Sale में OnePlus 11r  5G को 39,990 रुपये में दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको इसमें 19,950 रुपये का डिस्काउंट Offer  दिया जा रहा है। अगर आप एक्सचेंज की पूरी वैल्यू पा जाते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन 25 हजार रुपये के आसपास मिल जाएगा। आप इस SmartPhone को 1,911 रुपये पर मंथ की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आपको 1 साल की वारंटी और 7 दिन का Replacement भी दिया जा रहा है।

Apple iPhone 11: खरीदें मात्र 13000 रुपये में, लोग थोक में रहे खरीद
OnePlus 11r  5G के फीचर्स
  1. OnePlus 11r  5G में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
  2. Company  ने इसमें एमोलेड डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  3. OnePlus 11r  5G HDR10+ को भी सपोर्ट है।
  4. कैमरा सेक्शन में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड camera दिया गया है।
  5. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  6. स्मूथ परफॉर्मेस के लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है।
  7. Company ने इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है जिसमें 100 W का SuperVOOC फास्ट चार्जर दिया गया है।

https://www.facebook.com/webmorcha/

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: