Optical Illusion:रेगिस्तान की तस्वीर में घोड़ा दिख रहा है, ढूंढते रह जाएंगे आप!

जब भी अरब देशों की बात होती है तो हमें ऊंट जरूर याद आ जाते हैं. कुछ इसी से संबंधित हम तस्वीर लेकर आए हैंघोड़ा जिसमें आपको कुछ ढूंढ़कर बताना है. इस तस्वीर में आपको घोड़ा को ढूंढ़कर बताना है. यह बात सही है कि Optical Illusion एक ऐसा खेल है जो शायद सब खेलना चाहते हैं, लेकिन इस खेलने के लिए बहुत ही दिमाग की जरूरत है. इसी कड़ी में यह तस्वीर सामने आई है.

रेगिस्तान में आपको घोड़ा ढूंढ़ना है

दरअसल, हाल ही में Social Media पर यह तस्वीर सामने आई तो एक यूजर ने लोगों को तगड़ा चैलेंज दे दिया कि अगर सब Genius अपने आप को मान रहे हैं तो इसका जवाब दें. इस तस्वीर में एक शख्स दिख रहा है कि रेगिस्तान में एक ऊंट और उसके साथ उसका साथी दिख रहा है. इसी तस्वीर में आपको घोड़ा ढूंढ़कर बताना है.

कौन हैं स्नेहदीप सिंह.जिन्होंने केसरिया गाकर जीत लिया PM Modi का भी दिल!

उसे ऐसे छिपाया गया कि
असल में इस Photo में जो घोड़ा छिपा है वह आसानी से नहीं दिखेगा. वह शायद गुम हो गया था और यहां पहुंच गया. मजेदार बात यह है कि तस्वीर में उस घोड़े को ऐसे छिपाया गया है कि वह दिख नहीं रहा है. वैसे तो ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में बहुत कुछ फेमस है,लेकिन असली Optical Illusion यह है कि हम कितनी जल्दी और कितनी तेज गति से सही चीज पकड़ पाते हैं

webmorcha.com
Optical Illusion

जानिए क्या है सही जवाब
यह तस्वीर काफी सरल है. फिर भी हम आपको जवाब बता दे रहे हैं.

अगर आप ध्यान से देखें तो तस्वीर में मौजूद शख्स के दाहिने हाथ पर हाथ की

बजाय घोड़े का सिर और उस घोड़े के बाल को बनाया हुआ है.

तस्वीर को ऐसे सेट किया गया है

कि वह घोड़ा ना पाए लेकिन अब यह दिख रहा है.

अब आप अंदाजा लगाइए कि आपने सही जवाब कितनी देर में पकड़ा है.

2850 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं Salman Khan, फिर भी 1BHK फ्लैट में रहते हैं Anupama 7 Shocking Twists: काव्या को छोड़ अनुपमा को प्रपोज करेगा वनराज, माया के पास जाएगा अनुज IPL 2023 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का सबसे बड़ा दुश्मन, ठोक दिए इतने सारे रन Hansika Motwani’s mother demanded Rs 5 lakh for every minute the groom’s family was late at the wedding Porn clip played on crowded Patna junction TV screens for 3 minutes