Optical IllusionTest: RPG ग्रुप के चेयरमैन और नामी कारोबारी हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. वे ट्विटर पर अक्सर जानकारी देने वाली चीजें शेयर करते रहते हैं. कई बार वे क्विज से जुड़ी ऐसी चीजें भी शेयर करते हैं, जिसका हल ढूंढ-ढूंढकर दिमाग भन्ना जाता है. (Optical IllusionTest) अब उन्होंने ट्विटर पर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ा एक फोटो शेयर करके लोगों को उसे सॉल्व करने का चैलेंज दिया है. उनके दिए चैलेंज को पूरा करने में अच्छे-अच्छों का भी दिमाग भन्ना रहा है.
घरों की कतार में छिपी है बिल्ली
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें एक जैसे दिखने वाले घरों की लंबी-चौड़ी कतार दिख रही है. (Optical IllusionTest) इन सभी घरों के डिजाइन में थोड़ा-बहुत अंतर है लेकिन उनका रंग एक जैसा है. उन्हीं घरों की तस्वीर में एक चालाक बिल्ली छिपी बैठी है. वह बिल्ली आपकी नजरों के सामने है लेकिन फिर भी जल्दी से नजर नहीं आ रही है.
शुक्र ने मारी पल्टी इन 5 राशियों का खुलेगा किस्मत का दरवाजा
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने दिया ये चैलेंज
हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर (Optical IllusionTest) शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे.’ उनके इस ट्वीट को अब तक 642.8K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं. इस चैलेंज करने के लिए लोग अपना पूरा दिमाग लगा रहे हैं.
लीजिए बिल्ली की लोकेशन का हिंट
यदि आपने 10 सेकंड में वह बिल्ली ढूंढ ली है तो आप खुद को जीनियस मान सकते हैं. हालांकि अगर अब भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो चिंता न करें. हम आपको उस बिल्ली की सही लोकेशन बता देते हैं. आप तस्वीर को ध्यान से देखिए. तस्वीर (Optical IllusionTest) के दाहिनी ओर ऊपर में वह बिल्ली मकानों के बीच छिपी बैठी है. अब तो आपको वह तस्वीर दिख गई होगी.
