Optical illusion: वायरल हो रही Photo में इस तरह से 8 लिखे गए हैं कि आपको इसका सीधा-सीधा जवाब भी मिल सकता है. आप ज़रा सा ध्यान लगाएंगे तो पहेली की कुछ परतें खुलने लगेंगी और आप सही जवाब की ओर बढ़ने लगेंगे. अब ऐसा नहीं है कि हर किसी का दिमाग एक ही दिशा में जाए और सबकी राय एक सी हो, लेकिन पहेली का सही जवाब एक ही है. हालांकि बहुत से लोगों ने तस्वीर में 4 या 6 न्यूमेरिकल 8 होने की बात कही है, लेकिन सही जवाब ये नहीं है. ऐसे आप थोड़ा सा और सब्र करके सही जवाब तक पहुंचने की कोशिश कर सकते हैं.
आजकल Internet पर लोगों को तरह-तरह की पहेलियां दिखाई देती हैं और उन्हें सॉल्व करने में मज़ा भी खूब आता है. इनमें से कुछ को तो देखते ही इंसान सही जवाब दे देता है लेकिन कुछ ऐसी होती हैं कि हम घंटों तक इसमें उलझे रह जाते हैं. एक ऐसा नज़रों का धोखा हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखकर दिमाग मानो झन्ना सा जाता है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बताना है कि कुल कितने 8 छिपे हैं? इस सवाल का सही जवाब बहुत कम लोग दे पा रहे हैं.
चीज़ें ढूंढने की तो तमाम पहेलियां आपने सॉल्व की होंगी लेकिन आज आपके लिए जो challenge है, वो थोड़ा अलग है.
तस्वीर में आपको बहुत सारे गोले बहने हुए दिख रहे हैं, जो नंबर 8 की तरह लगते हैं.
आपको करना ये है कि सारे 8 गिनकर देखने और बताना है कि यहां कुल कितने 8 बने हुए हैं.
ये काम लगता ज़रूर आसान है लेकिन है नहीं. हालांकि कुछ भी नामुमकिन नहीं होता,
तो आपके लिए सवाल का सही जवाब ढूंढना भी मुमकिन हो जाएगा. ज़रा सी कोशिश तो करिये. (Optical illusion)
अब जान लीजिए क्या है सही जवाब ….
इस तस्वीर को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर Share किया जा रहा है,
जो आपकी तार्किक बुद्धि और नज़रों की परख करती है.
लोगों को ये आकृति पागल कर रही है क्योंकि उन्हें कुछ 8 तो दिख रहे हैं, लेकिन क्या वो सही हैं?
अब इसका सही जवाब हम आपको बताते हैं. इस तस्वीर में कुल नौ 8 छिपे हुए हैं,
जिसे लोग ढूंढ नहीं पा रहे. अगर आपका जवाब 9 था,
तो आपका लॉजिकल और कॉमन सेंस ज़बरदस्त है.
Optical Illusion : 5 सेकेंड भी देख ली ये Photo, तो खुद की आंखों पर नहीं रह जाएगा भरोसा !
(Optical illusion)