Optical Illusion की तस्वीरें Social Media पर वायरल होते रहती हैं। इन Photos को पहली नजर में देख सबका सिर चकरा जाता है। ऐसी ही एक Photo जमकर वायरल हो रही है जिसका जवाब देने में 95% लोग फेल हो गए। अगर आपका दिमाग ठीक-ठाक काम कर लेता है तो आप इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए और इसमें रखे हुए अंडों की संख्या बताइए। अगर आपने इसका सही जवाब दे दिया तो ये मान लिया जाएगा कि आपका दिमाग बहुत तेज काम करता है।
तेज दिमाग वाले हैं तो इस सवाल का सही जवाब दें
इस सवाल को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने पूछा है। जिसका तमाम लोगों ने जवाब दिया लेकिन उनमें से कुछ लोगों के ही जवाब सही पाए गए। बाकि लोगों के जवाब गलत हैं। आप भी जल्दी से इसका जवाब कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। उम्मीद है कि आप इस सवाल का सही जवाब देंगे।
ये रहा सही जवाब
अगर आपको अभी भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला तो आप घबराएं नहीं। हम आपकी मदद के लिए हैं।सबसे पहले इस Photo को गौर से देखिए। इसमें अंडों को गिनने का एक सटीक तरीका है।सबसे पहले आपको ये दिख रहा होगा कि अंडे 4 लेयर्स में रखे गए हैं।
अब हम आपको इसका इक्वेशन बनाकर दिखा दे रहे हैं। ताकि आपको ये चीज आप अच्छे से समझ जाएं।
Starting from top, Egg = 1 in first layer
Second layer, eggs = 2×2=4
Third layer : Number of eggs = 3×3 = 9
Fourth layer, Number of eggs = 4×4= 16.
अब इन सभी लेयर्स में रखे गए अंडों की संख्या को जोड़ लें। इसका जवाब होगा 1+4+9+16= 30. इस सवाल का सही जवाब होगा 30.