महासमुंद। जिले के एक गांव में फिर वहशीपन का शिकार एक पांच साल की बच्ची हो गई। इस घटना बाद से बच्ची की 24 घंटे तक पेशाब बंद रहा। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। हालांकि 20 वर्षीय आरोपी युवक पुलिस कस्टडी में है। घटना 18 मार्च शाम की बताई जा रही है। बच्ची अभी तक अस्पताल में उपचार जारी है।
यह भी जानिए :
0 बच्ची अभी आंगनबाड़ी में पढ़ रही है।
0 घर में शाम को अन्य बच्चों के साथ लुका-छुपी का खेल रही थी।
0 इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने बच्ची के मूंह में कपड़े डालकर रेप कर दिया।
0 बच्ची की माता-पिता बाहर गए थे।
0 होश आने के बाद बच्ची ने आरोपी का नाम बताया।