छत्तीसगढ़। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ही राजनीतिक पटाक्षेप बढ़ गई है। कांग्रेस नेता भुपेश बघेल ने कुछ ही मिनट पहले भाजपा पार्टी पर एक कविता लिख डाली। खुद पढ़िए….
आप मोबाइल बांटिए -‘रोजगार’ हम देंगे आप बोगस बांटिए -बोनस हम देंगे आप चप्पल बांटिए -‘रास्ता’ हम देंगे आप टिफिन बांटिए -‘खाना’ हम देंगे आप ‘नफरत’ बांटिए -मोहब्बत हम फैलाएंगे आप पीड़ा बांटिए -खुशहाली हम फैलाएंगे आप दमन कीजिए -‘अमन’ हम लाएंगे आप बदला लीजिए -‘बदलाव’ हम लाएंगे।
यह भी कहा
किसानों का कर्जा माफ़ और बिजली बिल हाफ़ कोई नारा नहीं बल्कि हमारा अटूट संकल्प है. कांग्रेस अगर कह रही है कि सभी के लिए बिजली का बिल हाफ़ होगा और किसानों का कर्जा माफ़ होगा, तो ऐसा होगा ही और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी को हम बदलकर दिखायेंगे.
https://twitter.com/Bhupesh_Baghel
http://मेष राशि के जातक बिना सोचे काम न करें-जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन
यहां पढ़े: http://शिक्षक की मांग को लेकर शिक्षक के नेतृत्व में बच्चों का चक्का जाम, पालकों को लेना-देना नहीं
कांग्रेस ने भूपेश का किया जोरदार स्वागत, पार्टी को मजबूत करने से मिलेगी जीत
महासमुंद में जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन की कमान जितेंद्र गिरि को मिला