होम

पढ़िए : राम कथा सुनने पहुंचे संसदीय सचिव रूपकुुमारी ने कैसे दोहा और चौपाई के माध्यम से श्रद्धालुओं को किया संबोधित

बसना – ग्राम बंसूला में अखण्ड रामायण कथा में पहुचे रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव छ. ग. शासन व विधायक बसना व श्री राम की पूजा अर्चना की साथ ही ग्रामवासियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर श्रीमती चौधरी ने कहा कि राम कथा सुंदर करतारी. ससय विरह उडावन हारी। राम कथा विटप कुठारी. सादर सुनु गिरिराज कुमारी। रामकथा जीने की कला बताती है। कथा सो सकल लोक हितकारी सुई पुछन चह शैलकुमारी।

रामकथा से जीवन सफल होता है

  • बताया कि कलियुग का प्रभाव राम चरित सुनने से जीवन में नही पडता। साथ ही अभय और मोक्ष प्राप्त होता है। रामायण ऐसा ग्रंथ है जिसे पढ़कर या सुनकर अगर मानव उसे अपनी जीवन में उतार दे तो मनुष्य का जीवन सफल हो जाएगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ साथ क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

ये भी पढ़ें...

webmorcha

आपका मित्र कितना विश्वासपात्र, कितना झूठा? 6 संकेतों से करें स्वार्थी दोस्त की पहचान, इन 6 संकतों से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त

अखण्ड रामायणग्राम बंसूला में अखण्ड रामायण कथा में पहुचे रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव छ. ग.राम कथा
Verified by MonsterInsights