Wednesday, June 7, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरपहले नवभारत के डायरेक्टर पर 420 का मामला, अब हिंदू संगठन जला...

पहले नवभारत के डायरेक्टर पर 420 का मामला, अब हिंदू संगठन जला रहे प्रतियां

महासमुंद। छत्तीसगढ़

चार दिन पहले सराईपाली पुलिस ने नवभारत के डायरेक्टर संदीप महेश्वरी के खिलाफ लोगों से धोखाधड़ी के करने के मामले 420 का मामला दर्ज किया है। अब अखवार के सामने नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल सराईपाली के नवभारत प्रेस के एक संवाददाता ने हिंदू संगठन को लेकर एक टिप्पणी किया, जिसका ऑडियों वायरल हुआ। इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए संवाददाता को सराईपाली से हटाने और कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर हिंदू संगठन राज्य के रायपुर में स्थित प्रमुख नवभारत कार्यालय पहुंचे, जहां पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके साथ नवभारत के संपादक सहित कर्मचारियों ने हाथापाई करने पर उतर आए। इसके बाद संगठन पूरी तरह से भड़क चुका है। सराईपाली सहित पूरे प्रदेशभर में नवभारत की प्रतियां को जलाई जा रही है, इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने नवभारत एजेंट को फोन कर नवभारत बंद करने को कहा है।

इसलिए मामला गरमाया

  • सराईपाली संवाददाता का एक ऑडियों क्लिप वायरल हुआ जिसमें आपात्ति जनक बात कही गई।
  • इसके बाद व्हाट्सएप , फेसबुक, टयूटर में लोगों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया।

कैसे हो रहा वायरल यह भी जानिए

संगठन से जुड़े अधिवक्ता विश्वदिनी पांडेय ने यहा कहा

        यहां पढ़िए http://नवभारत के डायरेक्टर ने कैसे किया धोखाधड़ी

मुकेश परमार योगी सेवक ने यह कहा

रायपुर नवभारत प्रेस के सामने हंगामा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: