महासमुंद. पिथौरा थाना अंतर्गत शहर में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बतादें कि पिथौरा में स्थित सांस्कृतिक भवन में खिड़की तरफ से सोने जा रहा था या बाहर निकल था पुलिस भी कन्प्यूज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेघराज उर्फ फेकू पिता खोलबाहरा यादव (65) की खिड़की में फॅस कर मौत हो गई।
ऐसा लगाया जा रहा अनुमान
- भवन के गेट में ताला लगा था, इसलिए खिड़की के सहारे भीतर घुस रहा था
- या फिर कमरे में सोने के लिए पहले से घुसा था, आधी रात वहां से वह बाहर निकलने का प्रयास किया होगा?
- अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि खिड़की में फॅसने के बाद कई घंटों तक वह बाहर निकलने का प्रयास भी किया
- बुजुर्ग का सिर और एक हाथ खिड़की के अंदर की ओर है, वहीं दूसरे हाथ खिड़की के छड़ में फॅसा हुआ है।
पुलिस ने यह बताया
- पिथौरा एसआई शिवचरण नेताम ने बताया मृतक का छोटा भाई जनपद पंचायत में चौकीदार है। मृतक कमरे के भीत घुस रहा था या बाहर निकल रहा था, अभी कन्प्यूजन है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का सही पता लग पाएगा।