इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कश्मीर का साथ नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मामले पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में पाकिस्तान हुकूमत कश्मीर मामले में आगे की रणनीति तय करेगा। इस बैठक में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के डीजी, ISPR के डीजी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शामिल होंगे। भारत की इस उच्च स्तरीय बैठक पर खास नजर है।
यहां पढ़ें : http://हनीफ के मौत पर उकसाने का लगा आरोप, अमरजीत, नितिन और निक्की के खिलाफ FIR
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कश्मीर मामले पर पाकिस्तान को भारत से बातचीत की सलाह दी है। ट्रम्प ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के साथ तनाव कम करना चाहता है तो उसे द्विपक्षीय वार्ता की अहमियत समझनी होगी। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 में परिवर्तन के मुद्दे को पाकिस्तान की शह पर चीन ने यूएनएससी की बैठक में उठाया लेकिन, शुक्रवार को हुई बैठक में पाकिस्तान और चीन को दुनिया के किसी और मुल्क का समर्थन नहीं मिला। रूस समेत दूसरे देशों ने भारत का समर्थन किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रम्प को फोन लगाकर अमेरिका को अपने पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन अमेरिका ने इसे द्विपक्षीय मामला बताकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks