होम

भारत के कदम से बौखलाया पाकिस्तान ऐसे कर रहा है ओछी हरकतें

दिल्ली। भारत देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, वहीं पाकिस्तान की एक बार फिर बौखलाहट सामने आई है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दुनिया के अन्य देशों के सामने गिड़गिड़ा रहा है, लेकिन कोई पाकिस्तान का साथ नहीं दे रहा है। पाकिस्तान के नेता और लोगों को इस समय कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें?  इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर अपनी डीपी को काला कर दिया है।

यहां पढ़ें : http://अरविंद केजरीवाल का शानदार तोहफा, अब बस में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं

बतादें इमरान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के सभी सरकारी संगठनों और नेताओं ने अपनी डीपी को काला किया हुआ है। इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि अगर विश्व बिरादरी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो दुनियाभर के मुसलमानों में कट्टरता बढ़ेगी और हिंसा का दौर चल पड़ेगा। इमरान खान ने कहा कि क्या दुनिया चुपचाप कश्मीर में स्रेब्रेनिका जैसा नरसंहार और नस्लीय सफाया देखती रहेगी? मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर यह होने दिया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

[wds id=”1″]

हमसे जुड़ें

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

9617341438

7879592500

8871342716

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights