नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की मेजबानी करने के पाकिस्तानी प्रयास को श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बड़ा झटका दिया है. श्रीलंका के दस प्लेयरों ने पाकिस्तान के आगामी दौरे पर जाने से मना कर दिया है. यह दौरा इसी महीने प्रस्तावित है. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह सीरीज 27 सितंबर से शुरू होना है। लेकिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे 10 प्रमुख खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है.
यहां पढ़ें : http://तबादलों की बारिश में व्याख्याता, सहायक शिक्षक सहित 121 का ट्रांसफर
2009 attack's memory alive, 10 Sri Lankan players opt out of Pak tour
Read @ANI Story | https://t.co/XH3VCvxlj7 pic.twitter.com/pjxnUxJxRu
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2019
बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका की टीम पर ही आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में खिलाड़ी बाल-बाल बच गए थे. तब से किसी भी देश की टीम ने पाकिस्तान में पूर्ण सीरीज नहीं खेली है. हालांकि, श्रीलंका की टीम 2017 में पाकिस्तान में जाकर टी20 मैच खेला था. लेकिन इस टीम में भी प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी चिंतित हैं.उसने श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Sri Lanka Cricket: 10 Lankan cricket players have pulled out from the team's tour to Pakistan over 'security situation'. The team is scheduled to play 3 ODIs and 3 T20i matches, starting from 27th September to 9th October, 2019. pic.twitter.com/UHJccS7hLW
— ANI (@ANI) September 9, 2019
बोर्ड सूत्रों के अनुसार वे श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो के संपर्क में हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की श्रीलंका के साथ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज खेलकर दुनिया को यह संदेश देना चाहता है कि वह किसी भी टीम की सुरक्षित मेजबानी कर सकता है. उसकी इस कोशिश को झटका लग गया है. अगर श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करते तो इसका दुनिया में सकारात्मक संदेश नहीं जाएगा.
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123