रायपुर। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश और रेत माफिया के बीच बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल मच गया है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विधायक से चर्चा करने के बाद मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो विधायक को बदनाम करने की साजिश है। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना है और इसमें छेड़छाड़ की गई है।
वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा
बैज ने राहुल गांधी के ताजा खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी मतदाता और मतदाता सूची से नाम कटने की घटनाएं सामने आई हैं। राहुल गांधी ने एक मोबाइल से 12 मिनट में 14 नाम काटे जाने का मामला उजागर किया है। यह चुनाव आयोग और बीजेपी गठबंधन की मिलीभगत को दिखाता है।
यहां सुनें वायरल वीडियो
बीजेपी नेताओं पर बरसे बैज
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं। कार्यकर्ताओं को कीड़ा-मकोड़ा समझा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मामलों पर मंत्री ओपी चौधरी की आलोचना करते हुए कहा कि वे विभागीय कर्मचारियों से मिलने तक नहीं गए। यह उपेक्षा की स्थिति है।
बढ़ते बिजली बिल से जनता परेशान
बैज ने कहा कि महंगाई और बढ़ते बिजली बिल ने जनता की कमर तोड़ दी है। जहां पहले बिल 5 रुपए आता था, वहीं अब 15 रुपए तक पहुंच गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा – “एक तरफ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए देती है, तो दूसरी तरफ बिजली बिल के नाम पर 2000 रुपए वसूल लेती है। आने वाले समय में जनता नाराजगी जाहिर करेगी।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/