रायपुर। प्रदेश सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलने की हरी झंडी दिखा दी है। लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि स्कूल कॉलेज में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे। कोरोना काल में यदि सबसे अधिक पीड़ा-दायक समय का सामना किए हैं वह स्कूल और कॉलेज के छात्र हैं। अब खुल गए हैं, लेकिन अब कॉलेज द्वारा एक फरमान जारी किया है, जिसे देख माता-पिता भी चकरा गए हैं, इसलिए कि यदि बच्चे को पढ़ने के दौरान कोविड 19 हो जाता है तो उसका जिम्मेदार घर में बैठे माता-पिता होंगे।
इस पत्र पर माता-पिता को करना होगा हस्ताक्षर
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार ने 13.02.2021 के आदेश के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए बी। यदि माता-पिता और अभिभावक कॉलेज में शारीरिक / ऑफ़लाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए अपने वार्ड भेजने के लिए तैयार हैं, तो सहमति पत्र को अपनी इच्छा व्यक्त करना आवश्यक है।
सहमति – पत्र
- अपने वार्ड का पूरा नाम: ______________________
- सेक्शन _सैमेस्टर _ब्रंच _____ (शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 में)
- पिता / माता का पूरा नाम: ____________________________
- हाल ही में पता: ____________________________
___________________________________________________________
- मोबाइल नहीं है। अभिभावक / अभिभावक (व्हाट्सएप): _______________
- गवर्नर के अनुसार B.Tech के छात्रों के लिए शारीरिक / ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के अनुसार, मैं अभिभावक / अभिभावक तैयार हूं और अपने वार्ड को कॉलेज भेजने के लिए तैयार हूं।
मैं अपने वार्ड को कॉलेज भेजने की ज़िम्मेदारी लेता हूं; यदि मेरा बच्चा कोविद -19 से संक्रमित हो जाता है, तो मैं कॉलेज को जिम्मेदार नहीं ठहराऊँगा।
माता-पिता / अभिभावक का हस्ताक्षर ________________
अभिभावक / अभिभावक का नाम __________________
तारीख: ____________
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
9617341438, 7879592500, 7804033123