बसना – सामुदायिक भवन का लोकार्पण बसना विधानसभा के ग्राम पंचायत धनापाली में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण संसदीय सचिव व विधायक बसना रूपकुमारी चौधरी के मुख्यआतिथ्य व करकमलों से सम्पन्न हुआ।
हर तरफ विकास की लहर 
यहां पर यह भी पढ़िए http://संसदीय सचिव ने 33/11 केवी का किया उद्घाटन
- इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार की देन है जो आज हर ग्राम, ग्राम पंचायतों की चिंता करते हुए, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक भवन, रंग मंच, प्रधानमंत्री मंत्री आवास जैसे अनेक विकास कार्य कर रही हैं, जिससे आज हर क्षेत्र में विकास की लहर है जिसकी हर लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य हुए शामिल
यहां पर यह भी पढ़िएhttp://मुख्यमंत्री ने सरगुजा जिले में विकास के लिए करोंडों की घोषणा
- इस अवसर पर ओमप्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक महासमुंद, रमेश अग्रवाल , टिकेलाल साव, श्रीमती राजकुमारी चौहान, फूलचंद पटेल, साहेब लाल नायक, सरपंच कमलधवज पटेल, हरजिंदर सिंह, राधेश्याम साहू ,संजय प्रधान, हेमन्त पटेल, जनपद बसना के सीईओ बगर्ति व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।