रायपुर. राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इनमें प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी एवं प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रेणु जी. पिल्ले को केवल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है. सोनमणि बोरा को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सचिव जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग अविनाश चम्पावत को केवल सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है. इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुआ है.
http://एसबीआई ने निकाली बंपर नौकरियां, आज से कर सकते हैं आवेदन
अरपा नदी में एनीकट और बैराज बनाने की घोषणा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सामने सबसे बड़ी समस्या बच्चों को कुपोषण और महिलाओं में एनीमिया है. राज्य शासन इस गंभीर समस्या के प्रति सचेत है और इन्हें दूर करने आगामी 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. श्री बघेल आज बिलासपुर के सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास और अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने अरपा नदी में बारहमासी पानी का बहाव हो और बिलासपुर शहर को पानी की उपलब्धता के मद्देनजर अरपा नदी में बैराज और एनीकट बनाने की घोषणा की और कहा कि यह कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाए.
http://शिक्षा का हाल : एक सरकारी स्कूल ऐसा जहां बच्चे छतरी तान करते हैं पढ़ाई
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks