कोमाखान। पटपरपाली खल्लारी मेला शनिवार 31 मार्च 2018 को मनाई जाएगी। मेला के अवसर पर यहां छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार छाया चंद्रकार की रंगारंग प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के अल्का नरेश चंद्राकर तथा अध्यक्षता अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा के शशि तेजन चंद्राकर होंगी। इसके अलावा विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति मोनिका दिलीप साहू, प्रतिष्ठित समाजसेवी लखनलाल लखमानिया, राधेश्याम साहू, देविचंद जैन, विमला तांडी, दिनेश चंद्राकर, तेजराम साहू, प्रहलाद बरिहा, हेतराम पटेल, प्रेशन साहू, ललित कुमार बया, भनत साहू, जयलाल चंद्राकर, कैलाश मरोदिया, विष्णु प्रसाद अग्रवाल, शिवदास टंडन, शिव उपायाय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ये लोग जुटे हैं
जय मां खल्लारी समिति एवं समस्त ग्रामवासी पटपरपाली , ब्राम्हनडीह के अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव गुमान साहू, उपाध्यक्ष मकेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहू, संरक्षक तोषराम साहू, मंच संचालन मनोज चंद्राकर, ललित साहू, दूषन साहू, विशम्भर साहू, वेदराम यादव, हवंत साहू, टुकेश्वर साहू, तेजराम यादव, नामदेव यादव, सनत शर्मा, लोकेश विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।
पटपरपाली खल्लारी मेला में शनिवार को छाया चंद्राकर की रंगारंग प्रस्तुति
RELATED ARTICLES