शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए पटपरपाली में हुई शिक्षक-पालक बैठक

पटपरपाली (कोमाखान)

पटपरपाली (कोमाखान)।नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत पटपरपाली के समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में आज 6 अगस्त 2025, बुधवार को विद्यालय स्तर पर शिक्षक पालक बैठक आयोजित की गयी। जिसका उद्देश्य पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद, सहयोग और समन्वय को बढ़ाना है।

आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत पटपरपाली सरपंच श्रीमती लता कमलेश टाण्डेय कलेक्टर ने अपने वक्तव्य में कहा है कि पालक-शिक्षक बैठकों से बच्चों के शिक्षा, संस्कार और पोषण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ठोस चर्चा का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने सभी पालकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे बैठक में सक्रिय सहभागिता दें और अपने पाल्यों के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक सुझाव रखें।

पटपरपाली (कोमाखान)
पटपरपाली (कोमाखान)

बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक द्वारा संचालित विद्यार्थी हितैषी योजनाओं की जानकारी दी गयी। तथा बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं व्यक्तिगत विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी। इससे अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सभी के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

पटपरपाली (कोमाखान)
पटपरपाली (कोमाखान)

विद्यालय में अध्ययनरत  गांव के छात्र छात्राओं के पालकों को बुलाकर छात्रों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।  ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में पालक कृषि कार्यों में संलग्न है तो वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं को भी तिमाही परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सम्यक अध्ययन की आवश्यकता है। इसके लिए बालक, पालक और शिक्षक का आपसी संवाद जरूरी है।  बैठक में पालक और बालक बालिका के आपसी तालमेल के लिए अभिभावकों द्वारा भी सुझाव दिए गए।

sitename%

शिक्षक पालक बैठक में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में पटपरपाली सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी, संकुल प्रभारी राधेश्याम निराला जी प्रधान पाठक मा विद्यालय केवलराम टण्डन जी, सुलन चन्द्राकर जी, फिरोज ठाकुर जी, दिनेश साहू जी, पूनम निषाद जी, ज्योति मेश्राम जी, प्रतीक चन्द्राकर जी, अशोक यादव जी, बिश्वा साहू जी, भनत साहू जी, चुणकरन साहू जी, मनोज यादव जी, मनोज साहू जी, जितेंद्र साहू जी, सीताराम साहू जी, दशरथ साहू जी आदि गणमान्य पालकगण एवं ग्राम प्रमुख जन उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें...

कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन

कलयुग में नाम-जप ही मोक्ष का मार्ग, शाकाहार और वैदिक जीवन से ही मानव जीवन सार्थक, कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज का संदेश

Patparpaliपटपरपालीलता कमलेश टाण्डेय
[wpr-template id="218"]