Tuesday, May 30, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारधार्मिक आयोजन से गांव में आती है सुख-शांति और समृद्धि : वाणी

धार्मिक आयोजन से गांव में आती है सुख-शांति और समृद्धि : वाणी

बेलसोंडा में गायत्री यज्ञ का आयोजन

महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा के भाठापारा में एक दिवसीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। क्षेत्र की जनपद सदस्य डॉ. वाणी तिवारी ने गायत्री माता का विधिवत पूजा-अर्चना कर यज्ञ कार्य को गति प्रदान की।

  • इस दौरान डॉ. वाणी तिवारी ने कहा इस प्रकार के आयोजन से गांव में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इसलिए इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए।
  • उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
  • उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार जो जनजागृति का कार्य कर रहा है, वह सराहनीय व अनुकरणीय है। चाहे वह नशामुक्ति अभियान हो या संगठित रहने की बात हो। ऐसे अनेक कार्य गायत्री परिवार के माध्यम से समाज कल्याण के लिए किया जाता है। जिससे लोगों में जागृति आती है।

  • उन्होंने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा प्रारंभ हुआ यह गायत्री परिवार आज तक अनवरत अपनी ख्याति और कीर्ति का परचम लहरा रही है।
  • जात-पात और छुआ-छूत से ऊपर उठकर विश्व कल्याण की भावना को लेकर गायत्री परिवार जिस बात का अलख जगा रही है, वह सराहनीय है।
  • इस अवसर पर कौशल्या चंद्राकर, बिंदा चंद्राकर, कुमारी चंद्राकर, रुखमणी साहू, कृष्णा साहू, हठियारीन धीवर, भगवती कन्नौजे, दशमत साहू, गायत्री परिवार की ओर से राधेश्याम चंद्राकर व अनेक साधक परिवार व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: