0 देश में पहली बार सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजन 3 जून को रायपुर में
0 समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने किया प्रतियोगिता के प्रथम ब्रोशर का विमोचन
- राज्य शासन और स्वयं सेवी संस्थान जेसीआई के संयुक्त तत्वाधान में देश में पहली बार तृतीय लिंग समुदाय के लिए सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी तीन जून को किया गया है।
यहां यह भी पढ़िए http://यातायता पर बच्चों ने बनाई चित्र
- समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने बुधवार को अपने शासकीय निवास स्थित कार्यालय में इस प्रतियोगिता के प्रथम ब्रोशर का विमोचन किया।
- इस दौरान उन्होंने जेसीआई संस्था की ओर से आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
- जिसमें इस संस्थान के अलग-अलग चेप्टरों के अध्यक्ष और सदस्य शामिल थे।
- इस मुलाकात के दौरान श्रीमती साहू ने जेसीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रही है।
समाज को आगे आने की जरूरत
- तृतीय लिंग समुदाय के लोगों के व्यक्तित्व विकास, आर्थिक और सामाजिक उन्नयन के साथ ही समाज में उन्हें सम्मान जनक स्थान दिलाने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है।
- श्रीमती साहू ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना बहुत ज़रूरी है, जब समाज के लोग इस तरह की पहल करते हैं तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती है।
- राज्य शासन द्वारा इस आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
-
प्रदेश में तीन जगह लेंगे ऑडिशन
- जेसीआई की प्रतिनिधि और आयोजन समिति की अध्यक्ष नेहा शेलमन ने बताया कि इस आयोजन के लिए रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में तीन ऑडिशन किए जाएंगे।
- ऑडिशन में बाद फाइनल राउंड के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो 3 जून को रायपुर में फ़ाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
- चयनित 20 प्रतिभागियों को तीन दिनों तक एक साथ रखा जाएगा और उन्हें अलग अलग टास्क दिए जाएंगे।
- इस दौरान ये सभी प्रतिभागी समाज के हर तबके से मुलाकात करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे।
- ब्रोशर के विमोचन के दौरान कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर और कोरियोग्रफेर एकता मलंग, समाज सेविका और अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू, वाजिदा मिर्ज़ा, समीर शेख, संजय सिंह, योगेन्द्र नायक और लोकेश पवार भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
-
add