छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में लगेगी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की फोटो

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने में जोर शोर से लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, वहीं CM बघेल ने अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारीकी तस्वीर प्रमुखता से लगाने के निर्देश दिए हैं।

webmorcha.com
‘छत्तीसगढ़ महतारी’ – फोटो : Twitter

CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। आगे ट्वीट में कहा कि हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।

CM बघले ने ट्वीट में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र भी साझा किया है, जिसमें एक देवी हरी साड़ी में हंसिया और धान की बाली लिए हुए खड़ी हैं तथा आशीर्वाद दे रही हैं। साथ ही देवी छत्तीसगढ़ी आभूषणों से सुसज्जित हैं।

CG इंजीनियर जूही मिसेज इंडिया-INC फर्स्ट रनर अप का जीता खिताब

छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर भी है

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य को स्थानीय लोग माता का दर्जा देते हैं और छत्तीसगढ़ महतारी कहकर संबोधित करते हैं। प्रदेश के कुरूद में छत्तीसगढ़ महतारी का एक मंदिर भी है, यहां हर वर्ष चैत्र नवरात्रि पर्व पर मेला का आयोजन होता है

‘ब्यूटीपार्लर के पैसे दिए बिना भागीं’ उर्वशी रौतेला! CSK vs GT: अहमदाबाद में मैच के दौरान होगी बारिश! CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका CSK vs GT : कैसी होगी एमएस धोनी की प्‍लेइंग इलेवन, जानिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर में किसकी होगी एंट्री! The Kapil Sharma Show से होगी अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी,ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हथियाने वाली है कुर्सी
%d bloggers like this: