महासमुंद। 04 जुलाई को डॉ.अशोक देवरारी, Prof.& HOD, Dept. of Paediatrics, AIIMS Raipur, डॉ अतुल जिंदल, Ass.Prof., Paediatrics, AIIMS Raipur, डॉ कविता पटेल, Child Health Consultant, NHM, अमित द्विवेदी, Child Health Consultant, UNICEF, डॉ गजेन्द्र सिन्हा, Health Officer, UNICEF द्वारा SNCU , जिला चिकित्सालय महासमुन्द का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण उपरांत SNCU की कार्य प्रणाली तथा प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता के उन्नयन हेतु यूनिट में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स का Orientation Workshop किया गया।
http://प्रधानमंत्री ने किसानों को दी बड़ी सौगात
यहां देखिए तस्वीर