पिथौरा। लगातार पिथौरा पुलिस सक्रियता दिखाते हुए अवैध शराब बंद हो इसके लिए अभियान चला रही है। सप्ताह भर के भीतर दर्जनों कार्रवाई किया जा चुका है। गुरुवार को पिथौरा पुलिस ने शहर में स्थित एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना पिथौरा पुलिस ने आरोपी रणवीर सिंह पिता इंदर सिंह (29) बागडपारा पिथौरा को अवैध शराब बिक्री करते पाए, जाने पर आरोपी के कब्जे से चार पौवा देसी मदिरा प्लेन व एक पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) की कार्यवाही की गई साथ ही पृथक से धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
5 दिन पहले पुलिस ने ऐसे किया था कार्रवाई
यहां पढ़िए http://सावधान पुलिस अलर्ट शराब पीकर पकड़े तो
- पिथौरा में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री लितेश सिंह के आते ही अवैध शराब समेत सभी गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है। इसी क्रम में दिनांक 30 अप्रैल को रात्रि गश्त के दौरान लगभग रात्रि 11 बजे बस स्टैंड पिथौरा स्थित छत्तीसगढ़ ढाबा के
संचालक जसपाल सिंह उर्फ सोनू पिता गुरुचरण सिंह के कब्जे से 11 पव्वा अंग्रेजी शराब व 01 पव्वा देशी मसाला प्लेन जब्त किया गया जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(1)के तहत कार्यवाही की गई ।