फरवरी में ग्रहों की चाल, जानिए ‘सूर्य’ से किसकी चमकेगी तकदीर
सूर्य का परिवर्तन जीवन पर बड़ा असर डालता है. आने वाली 13 फरवरी 2022 को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2022 को मकर से निकलकर कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस परिवर्तन का असर सभी राशियों के जातकों पर होगा. सूर्य एक महीने तक कुंभ राशि में मौजूद होंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा.
मेष राशि – इस दौरान आपमें भरपूर उर्जा रहेगा। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरी में लाभ होगा. व्यापार में भी लाभ होगा.
वृष राशि – व्यस्तता बनी रहेगी. मेहनत से कैरियर में लाभ मिलेगा. वाणी में संयम बरते खर्च पर कंट्रोल करें. 26 फरवरी के बाद कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
मिथुन राशि – कैरियर के मामले में समय बेहतर होंगी. व्यापार में लाभ होगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
कर्क राशि – स्वास्थ्य ठीक रहेगी. आमदनी बढ़ेगी. घर या वाहन का सुख मिल सकता है.
सिंह राशि – खर्चे पर कंट्रोल करें। बजट देखकर चलें. गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा नुकसान करा बैठेंगे. कामकाज में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
29 से वृष, मिथुन, वृच्चिक, धनु को बुध एवं शुक्र की कृपा, कर्क, कुंभ रहे अलर्ट
कन्या राशि – वाणी संयम रखें. गुस्सा पर काबू रखें. पिता की स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कैरियर-व्यापार पर ध्यान दें.
तुला राशि – मेहनत और व्यस्तता भरा समय रहेगा। हो सकता है कोई ऐसा कार्य करना पड़े जो आप न चाहते हों. पिता की स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि – इस दौरान समय सामान्य रहेगा. माता-पिता की स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कैरियर औसत रहेगा.
धनु राशि – नौकरी कारोबार में भरपूर सफलता मिलेगी। गुस्से और बहस से बचें. यात्रा या स्थान परिवर्तन के योग हैं.
मकर राशि – मेहनत अधिक होगी, फल उससे कम मिलेगा. लेकिन धैर्य रखें. घर-वाहन का सुख मिल सकता है.
कुंभ राशि – नौकरी में प्रमोशन हो सकती है. इस वजह व्यस्तता छाई रहेगी. अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मीन राशि – आमदनी बढ़ेगी. बहसबाजी से बचें. अन्यथा बेवजह अड़चनें हो सकती है. सम्पत्ति से धन लाभ संभव हैं.
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
मेष राशिफल 2022 वृषभ राशिफल 2022
मिथुन राशिफल 2022 कर्क राशिफल 2022
सिंह राशिफल 2022 कन्या राशिफल 2022
तुला राशिफल 2022 वृश्चिक राशिफल 2022
धनु राशिफल 2022 मकर राशिफल 2022
कुंभ राशिफल 2022 मीन राशिफल 2022