PM farmer सम्मान निधि योजना में Registered 11.66 करोड़ किसानों में से लाखों लाभार्थियों को अभी भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है। अभी भी 50 लाख से ज्यादा किसानों की किस्त या तो लटकी है या फिर पेमेंट फेल हो गया है।
हालांकि, मोदी सरकार 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये किस्त के रूप में डाल भी चुकी है। आठवीं किस्त होली के आसपास आ सकती है।