PM Kisan Samman Nidhi: किसान आंदोलन के बीच राहत भरी खबर है। रबी की फसल खासकर गेहूं की बुवाई के बाद खाद-पानी के लिए 7वीं किस्त का इंतजार रहे 11.37 करोड़ किसानों के खातों में कुछ घंटों बाद मोदी सरकार 2000 रुपये की रकम भेजेगी। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी और योजना की शुरुआत से 7वीं किस्त आज , कल या अगले हफ्ते से आनी शुरू होने की पूरी संभावना है।
राज्य सरकारें Request for Funds Transfe पर साइन करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है। इसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है कि लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।
Happy Birthday Anjana Sukhani: कभी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थी ये एक्ट्रेस, कई भाषाओं की फिल्मों में किया है काम, देखिए ग्लैमरस तस्वीरें
Very quickly this site will be famous among all blogging visitors, due to it’s pleasant articles or reviews