PM Kisan Yojana: 2 अगस्त को आएगी 20वीं किस्त, PM मोदी वाराणसी से करेंगे जारी

webmorcha.com

नई दिल्ली। किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। इस बारे में जानकारी कृषि मंत्रालय के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट के जरिए दी गई है।

पोस्ट में लिखा है— “अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे, जहां वे लगभग 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान वे PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त भी डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक 19 किश्तें जारी की जा चुकी हैं।

🔍 ध्यान देने योग्य बातें:

  • अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो अपने PM Kisan स्टेटस को pmkisan.gov.in पर जाकर जरूर चेक करें।

  • यदि आपके खाते में राशि नहीं आई है, तो ई-केवाईसी की स्थिति या बैंक डिटेल्स की पुष्टि करें।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#PMKisanYojana #KisanSammanNidhi #PMModiVaranasi #20thInstallment #KisanReel #DBT #KisanKoSamman #BreakingKisanNews
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#PMKisanYojana #KisanSammanNidhi #PMModiVaranasi #20thInstallment #KisanReel #DBT #KisanKoSamman #BreakingKisanNews
Edit Template