बागबाहरा (महासमुंद)। महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मुनगासेर गांव में कथित रूप से गौहत्या और दावत में गौमांस परोसे जाने की बात को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
इस मामले में बुधवार को बागबाहरा रेस्ट हाउस में ग्रामीणों सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने प्रेस वार्ता कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के दिन, सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ बच्चों ने सड़क किनारे कथित रूप से गौवंश के अवशेष देखने की बात कही। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी और बाद में थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच टीम द्वारा मौके पर फॉरेंसिक और वेटरनरी परीक्षण तो किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का सैंपल नहीं लिया गया और घटना को हल्के में लिया गया। उनका कहना है कि मुख्य संदिग्धों से पूछताछ नहीं की गई और सीसीटीवी फुटेज के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।
यहां देखे वीडियो
प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने कहा कि वे 31 अक्टूबर 2025 को बागबाहरा स्थित दुर्गा मंदिर के पास धरना प्रदर्शन करेंगे।
उनकी प्रमुख मांग है कि —
गौवंश हत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो,
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए,
और जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए।
इस प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस, गायत्री परिवार और क्षेत्र के कई गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ न्यायसंगत कार्रवाई की अपील की है।
📞 संपर्क जानकारी (Contact Information)
इस समाचार से संबंधित किसी भी तथ्यात्मक सुधार, प्रतिक्रिया या आधिकारिक बयान के लिए कृपया वेब मोर्चा संपादकीय टीम से संपर्क करें।
✉️ Email: morchaweb@gmail..com
📍 दिलीप शर्मा (संपादक) 7879592500, 9617341438
और पढ़ें
मुनगासेर में गौवंश अवशेष मिलने से आक्रोश, हनुमान चालीसा पाठ कर कार्रवाई की मांग
















