पढ़िए पिथौरा से मनमीत छाबड़ा की रिपोर्ट
बीती रात समीप के ग्राम डोंगरीपाली के पास एक ट्रक से हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। लूट की घटना में शामिल चारों अरोपी स्थानीय है। बहरहाल स्थानीय एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल ने आज पिथौरा थाना में घटना का खुलासा किया।
सूचना के तत्काल बाद एएसआई एस के तांडेकर तत्काल घटना स्थल पहुचे और पूरी घटना की जानकारी पिथौरा थाना प्रभारी लितेश सिंह को दी। इसके बाद लगातार रात में ही जांच कर आरोपियों के मोबाइल ट्रेस करवाये गए। और अंततः एक अरोपी प्रशांत चौबे टप्पा से ओर तीन अरोपी, अनिल वासुदेव एवं राकेश यादव को महासमुंद रेलवे स्टेशन से पकड़ लिए गए। आरोपियों के पास से प्रार्थी जयरत्न का मोबाइल एवम 15 हजार रुपए नगद जप्त कर लिए गए है। सभी आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। लूट में प्रयुक्त एक दुपहिया क्र cg 06 k 5268 भी जप्त कर ली गई है।
यह भी जानिए
पिथौरा टप्पा सेवैया के पास चार युवकों ने पहले बाप-बेटे की खुब पिटाई की। इसके बाद दोनों को ट्रक में जबरदस्ती बिठाकर ट्रक को ले भागें। लेकिन ट्रक जैसे ही राइस मिल के पास धीमी हुई, चतुराई से ट्रक ड्रायवर (बाप) ने ट्रक से नीचे छलांग लगा दी। ट्रक ड्रायवर भागते हुए इसकी जानकारी लोगों को दी, तब अन्य लोगों ने मदद के लिए आस-पास जगहों में सूचना करने के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी।
इधर, ड्रायवर के ट्रक से भाग जाने से आरोपी भयभीत हो गए और ट्रक को राइस मिल के पास छोड़कर केबिन में रखे 16 हजार रुपए निकाले और अनार से भरी ट्रक को छोड़कर भाग निकले। पिथौरा पुलिस मामला जांच कर जांच में लिया है।
ड्रायवर की जुबानी खुद पढ़िए….
मैं जयरतन यादव पिता स्व्0 नोथनी यादव निवासी जाफरपुर थाना कुसेश्वर स्थान जिला दरभंगा बिहार का रहने वाला हूं। ट्रक क्रमांक WB23/D/8021को विगत चार माह से चला रहा हूं। 15 जुलाई को सुबह 09 बजे सोलहपुर (महाराष्ट्र) से ट्रक में अनार भरकर मेरा लड़का राजकिशोर यादव के साथ गोजाडंगा(प. बंगाल) जाने के लिये निकला था।
http://अंकित ने हाइवे का नाम रखा भ्रष्ट्राचार और सड़क के गड्ढों में लगाया कमल फूल
आरंग (छत्तीसगढ) पहुंचने पर ट्रक में खराबी आ जाने से धीरे धीरे चलाते हुए, 17 जुलाई को करीब 01. बजे पिथौरा पहुंचा, टप्पा सैवैया में ट्रक सुधारने हेतु मिस्त्री मिलने की जानकारी मुझे थी।
टप्पा सैवैया स्थित पप्पु ढाबा के सामने ट्रक को रोका होटल में जाकर मैने वहां पर बैठे चार लड़कों से ट्रक मिस्त्री के संबंध में पूछताछ किया तो वे बताए कि हम ट्रक मिस्त्री है,
ट्रक को बना देंगे मै उनको बोला कि तुम लोग मिस्त्री जैसे नही लगते हो तब उनमें से चार लड़को ने मुझसे झगड़ा-विवाद कर मुझसे मारपीट करते ट्रक के पास ले आए, मारपीट करते देखकर मेरा लड़का राजकिशोर यादव बीच बचाव करने लगा तो चारो ने उसे भी मारपीट किया।
व्हाटस्एप में प्रत्येक खबर पाने के इस नंबर से जुड़े…..9617341438
पप्पु ढाबा में बैठे एक अन्य लड़के ने बीच बचाव किया उन चारों में से तीन लड़को ने मुझे तथा मेरे लड़के को ट्रक में बैठा दिये उनमें से एक लड़का जिसे विक्की विक्की के नाम से पुकार रहे थे ड्रायवर सीट पर बैठकर ट्रक को चलाते हुए NH-53 रोड में ले गया।
http://रेलवे अंडरबि्रज में पांच फीट भरा पानी, आप पार्टी प्रत्याशी ने कहा जनता त्रस्त अधिकारी मस्त
विक्की के साथ अन्य दो लड़के भी ट्रक में बैठे थे तथा ट्रक के पीछे एक काले रंग के मोटर सायकल में जिसका वाइजर टूटा हुआ था एक लड़का आ रहा था।
आगे जाकर आरोपी कर सकते थे मारपीट
ड्रायवर सीट पर बैठा लड़का जो ट्रक चला रहा था मुझे कहा कि आगे तुमको छोड़ देता हुं नही तो ये लड़के तुम्हे मार डालेंगें मुझे अभास हो गया कि आगे चलकर मारपीट करेंगें । राईस मिल के पास ट्रक की गति धीमी होने पर मैं ट्रक से कुदकर राईस मिल के अंदर घुस गया। छूपते छूपते आगे एक ढाबा में पहुंचा ढाबा वाले को घटना बताया तब ढाबा वाला दो-तीन लड़कों को रोड में भेजा मारपीट करने वाले ट्रक को छोड़कर भाग गए थे।
http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी, हितग्राही की राशि डकार लिए सरपंच-सचिव और अफसर
मेरा लड़का राजकिशोर यादव ट्रक लेकर ढाबा में पहुंचा जो बताया कि ट्रक के केबिन में रखे 16000 रुपए तथा एक नग मोबाईल सेट को लड़के लोग लूटकर भाग गये है।
मारपीट करने से मेरे बदन में दर्द है। विक्की एवं उसके अन्य तीन साथियों ने मुझे तथा मेरे लड़के को मारपीट कर पैसा एवं मोबाईल लूटकर ले गए हैं। ट्रक बनाने में समय लगने के कारण समय पर रिपोर्ट करने नही आ सका रिपोर्ट करता हुं कार्रवाई किया जाय