बिलासपुर। पेंड्रा थाने में दर्ज एफआईआर 420 के मामले के बाद अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ़्तार करने बिलासपुर कर लिया है। पुलिस उनके मरवाही सदन पहुंची और उन्हे हिरासत में ले लिया। दर्ज एफआईआर में समीरा पैकरा ने आरोप लगाया है कि अमित जोगी ने निर्वाचन के हलफ़नामे में गलत जानकारी दी है। इस मामले में प्रकरण हाईकोर्ट भी गया था जहां से अमित जोगी को राहत मिली थी।
यहां पढ़ें : http://ओजस्वी ने कहा- जहां नक्सलियों ने मेरे पति को मार डाला था वहीं से शुरू होगी अभियान
अमित जोगी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कार्रवाई को लेकर विधानसभा प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने थाने में देर रात तक प्रदर्शन किया था। इस मामले में अब अमित जोगी गिरफ़्तार हो चुके हैं। बताया जा रहा है अमित जोगी को अब गौरेला ले जाया जाएगा, और आज ही उन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा। अमित जोगी के खिलाफ यह FIR इसी साल फ़रवरी में दर्ज की गई थी।
इसलिए किए गए गिरफ्तार …
3 फरवरी को अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 420 का मामला दर्ज
बीजेपी की प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराई थी शिकायत
2013 में समीरा मरवाही से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी
जोगी ने चुनाव के शपथ पत्र में जन्म स्थान गलत बताया था
चुनाव हारने के बाद समीरा ने हाईकोर्ट मे याचिका दायर की
हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी
Chhattisgarh: Police arrests Amit Jogi, son of former Chhattisgarh Chief Minister Ajit Jogi, from his residence in Bilaspur. More details awaited. pic.twitter.com/5e26dyDlBr
— ANI (@ANI) September 3, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks