दुर्ग। मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चे को 17 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला। देर रात पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चे का अपहरण किस वजह से की गई थी। बताया जा रहा है पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासा करगी।
यहां पढ़ें : http://एमपी के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का 89 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
धनोरा गांव की रहने वाले बच्चे का नाम मौलिक साहू है। मंगलवार को बोरसी स्थित किड्स स्कूल जाने के लिए मैजिक गाड़ी से जा रहा था। घर से जैसे ही निकला बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बीच रास्ते में स्कूल वैन को रोक कर मौलिक का अपहरण कर लिया था। वाहन चालक ने इस पूरी घटना क्रम की जानकारी बच्चे के परिजन और पुलिस वालों को दी। इस पूरे मामले में एसपी पाण्डेय ने 8 टीआई की एक टीम बना कर चारों ओर नाकेबंदी कर इस मामले की तहकीकात में जुटी थी। बताया जा रहा है पुलिस के नाकेबंदी से अपहरण कर्ता डर गए और बच्चे को छोड़ कर भाग निकले।
Uttarakhand: Food, water and other relief material being sent on two helicopters, to flood affected Arakot in Uttarkashi district, from Sahastradhara helipad in Dehradun. pic.twitter.com/zW6AjJgpFH
— ANI (@ANI) August 21, 2019
https://webmorcha.com/hyundai-grand-i10-nios-launched-know-its-features-and-price/
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks