भिलाई सूर्या मॉल में पुलिस की दबिश, पब में हुक्का-शराब परोसते मिले युवक-युवतियां

भिलाई सूर्या मॉल में पुलिस की दबिश, पब में हुक्का-शराब परोसते मिले युवक-युवतियां

रायपुर/दुर्ग। भिलाई के सूर्या मॉल स्थित Lisztomania पब में देर रात पुलिस ने दबिश दी। यहां युवाओं को प्रतिबंधित हुक्का और शराब परोसी जा रही थी। अचानक पुलिस की एंट्री से पब में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने कई युवक-युवतियों को पकड़कर कार्रवाई की, वहीं क्लब संचालक को नोटिस थमाया गया है। मामला सुपेला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पब में निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने जब रेड मारी, तो वहां हुक्का भी बरामद हुआ। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई और क्लब को नोटिस जारी किया।

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

पहले भी पकड़ा गया था सेक्स रैकेट

गौरतलब है कि सूर्या मॉल संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। जून 2025 में यहां संचालित एक स्पा में पुलिस ने रेड मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। उस दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठोस कार्रवाई न होने से यहां संदिग्ध गतिविधियां लगातार जारी हैं और प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]