बागबाहरा में पुलिस का ‘ऑपरेशन चखना’… पांच जगह छापे, शराबियों में खलबली

बागबाहरा में पुलिस का ‘ऑपरेशन चखना’… पांच जगह छापे, शराबियों में खलबली

महासमुंद। बागबाहरा में गुरुवार का दिन शराबियों के लिए किसी ‘ब्लैक डे’ से कम नहीं रहा। थाना पुलिस ने अचानक पांच जगहों पर एक साथ धावा बोलकर उन मिनी बार जैसे चल रहे चखना सेंटरों पर ताले ठोक दिए, जहां देशी प्लेन के साथ डिस्पोजल ग्लास और पानी पाउच का ‘कॉम्बो पैक’ धड़ल्ले से परोसा जा रहा था। थाना प्रभारी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ संचालकों में हड़कंप मचा, बल्कि नियमित ग्राहकों के ‘शाम के प्लान’ भी धराशायी हो गए।

पहला छापा: लालपुर रोड – जवाहर चन्द्राकर की दुकान पर सन्नाटा

हनुमान मंदिर के पास चल रहे चखना ठेले पर पुलिस ने रेड मारी तो दुकानदार जवाहर चन्द्राकर खुद ही शराब की शीशी और गंधयुक्त डिस्पोजल ग्लास सौंपने आगे आ गया, मानो कह रहा हो— “सर, यही है हमारा स्टॉक!”
जप्ती: 260 ML शराब, डिस्पोजल ग्लास, पानी पाउच।
आरोपी को जमानत देकर छोड़ दिया गया, ठेला बंद।

दूसरी कार्रवाई: मेन रोड – कमल यादव का ‘सर्विस पॉइंट’ सील

मुख्य सड़क पर ऐसे चल रहा था जैसे यह कोई आधिकारिक सेवा केंद्र हो। पुलिस पहुंची तो कमल यादव भी पूरी ईमानदारी से 180 ML शराब और ग्लास-पाउच ‘प्रस्तुत’ कर दिया।
जप्ती: शराब, डिस्पोजल ग्लास, पानी पाउच।
जमानत पर रिहा।

अवैध शराब पर पुलिस का ‘ड्रामा’ या कार्रवाई? एक ही गवाह से डेढ़ दर्जन केस खड़े

तीसरा छापा: बस स्टैंड – पृथ्वीराज शर्मा का ‘स्टॉप एंड सिप स्टॉल’

बस स्टैंड के पास यात्रियों के इंतजार से ज्यादा शराब की महक फैल रही थी। पुलिस ने पकड़कर पूरा इंतजाम जप्त कर लिया।
जप्ती: 120 ML शराब, 6 ग्लास, 3 पाउच।

चौथी जगह: तेंदुकोना रोड – मनोज वर्मा का ‘इवनिंग किट’ जब्त

यहां तो शराब 270 ML तक पहुंच गई थी। पुलिस की गाड़ी देखते ही संचालक के चेहरे की चमक गायब हो गई।
जप्ती: शराब, 2 ग्लास, 2 पानी पाउच।

पांचवां छापा: भदरसी चौखड़ी – मनोज भठ्ठ का ठेला बंद

गांव में ‘ठेला बार’ जैसा माहौल था। पुलिस की रेड पड़ते ही समेटे गए 180 ML शराब और ग्लास-पाउच।
जप्ती: शराब, डिस्पोजल ग्लास, पानी पाउच।


एक दिन में पांच FIR — शराबियों की शाम खराब

पांचों जगह कार्रवाई आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के तहत की गई। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ दिया।
इस कार्रवाई के बाद बागबाहरा में शराबियों के बीच चर्चा का माहौल है कि “अब शाम कहां कटेगी?”

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब सेवन-सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]