महासमुन्द
सुरक्षित यात्रा के लिए नगर के अनेक स्कूलों में बांटे गए पांपलेट
0 वाहनों के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी की गई
महासमुंद।
- 29 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रविवार को यातायात पुलिस महासमुंद द्वारा शहर के अनेक स्कूलों में पांपलेट वितरण किया गया।
- साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
- महासमुंद शहर के महर्षि स्कूल मचेवा, फैलोशिप नर्सिंग कॉलेज, नवजीवन मिशन स्कूल तुमगांव में छात्र-छात्राओं को परिवहन करने के लिए उपयोग किए जा रहे वाहनों एवं चालकों का कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।
- शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दोपहिया/चार पाहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय पर सड़क में सुरक्षित आवागमन करने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, हेलमेट का उपयोग करने एवं तीन सवारी नहीं चलने की अपील करते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया।
- इसके अलावा सड़क संकेत एवं यातायात निमयों का पालन कर सुरक्षित आवागमन करने का संदेश दिए गए।