जानिए.. गृहप्रवेश के दौरान सीएम रमन को महिला ने क्यों थमा दिया लोटा

सराईपाली| मुख्यमंत्री डा रमन सिंह पाटसेंद्री पहुंचे, यहां उन्होंने पीएम आवास योजना से बनी नई कालोनी का लोकार्पण किया। गृह प्रवेश के दौरान मुख्यमंत्री एक हितग्राही के घर पहुंचे और मकान की चाबी देकर शुभकामनाएं दी। खुशी से उछलती महिला ने रमन सिंह को अपने नए घर का पहला मेहमान बताया और स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप लोटा में पानी दिया। महिला ने कहा आप हमारे मेहमान है पांव पखार लीजिए। स्वागत से अभिभूत रमन ने पांव तो नहीं धोए लेकिन लोटा के पानी को पी लिया। जानिए पाटसेंद्री में सीएम ने और क्या-क्या किया और कहा-

– मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत 60 लाख परिवारों को 1 रुपए में चावल उपलब्ध कराना।
– अनु-जनजाति 27 जनजातियों के करीब 50 लाख परिवारों का मात्रात्मक त्रुटि में सुधार करना।
– उन्होंने कहा कि यह उनकी 14 साल की कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि है, जो असंभव को संभव करना था।
– जो समाज पीढ़ी से लड़ाई लड़ थे, जिन्हें 14 साल की बनवास के बाद सरकार उनकी हक दिला पाई।
– यहां 221 बेटियों का परम्परागत रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।
– इनमें तीन बेटियां ईसाई समाज से भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आषीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखद एवं खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
– उन्होंने कहा – बेटियों का विवाह कराना किसी यज्ञ में शामिल होने की तरह है।
इन लोगों की भी रही उपस्थिति :
इस अवसर पर ओडि़शा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गोमांगो, वन मंत्री महेश गागड़ा, सांसद चन्दूलाल साहू, संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष जयंती चौहान, सरपंच किशन पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

दिलीप शर्मा/रिपोर्टर

Leave a Comment

‘ब्यूटीपार्लर के पैसे दिए बिना भागीं’ उर्वशी रौतेला! CSK vs GT: अहमदाबाद में मैच के दौरान होगी बारिश! CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका CSK vs GT : कैसी होगी एमएस धोनी की प्‍लेइंग इलेवन, जानिए इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर में किसकी होगी एंट्री! The Kapil Sharma Show से होगी अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी,ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हथियाने वाली है कुर्सी
%d bloggers like this: