महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 28 अगस्त को महासमुंद आगमन हो रहा है. अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया जाएगा. सीएम के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है उक्त जानकारी देते हुए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि 28 अगस्त को शासकीय हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आगमन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के ऐतिहासिक फैसला लिया गया है.
http://सरकारी अस्पतालों में इलाज उपलब्ध होने के बावजूद रेफर करने पर होगी कार्रवाई : सिंहदेव
जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के साथ ही सर्व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर लोकगायक दिलीप षड़ंगी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.
http://पति के ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक, बोली- कभी झगड़ते ही नहीं
मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने पर सिंधु को दी बधाई
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पी.व्ही. सिंधु के वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि इससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि पी.व्ही. सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहरा को हराया. यह चैम्पियनशिप जीतने वाली सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks