Saturday, June 3, 2023
Homeदेश/विदेशमंगलवार रात से सब्सिडी रसोई गैस की कीमत में 1.76 रुपए बढ़ाई...

मंगलवार रात से सब्सिडी रसोई गैस की कीमत में 1.76 रुपए बढ़ाई गई

नई दिल्ली। सब्सिडी में मिलने वाली रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1.76 रुपए बढ़ गए। मंगलवार रात्रि से कीमत 498.02 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर इस वृद्धि की घोषणा की है। आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर प्रभाव से दाम में वृद्धि हुई है।

http://सिंह राशि के जातक प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें, पढ़िए आज का राशिफल

ज्ञात है कि रसोई गैस की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव किया जाता है।

गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है

  • ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है,
  • लेकिन कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।
  • ऐसे में सरकार ईंधन की कीमत के एक हिस्से को तो सब्सिडी के तौर पर दे सकती है
  • लेकिन कर का भुगतान बाजार दर पर करना होता है।
  • इसी के चलते रसोई गैस पर कर गणना का प्रभाव पड़ा है जिससे इसके दाम में वृद्धि हुई है।
  • दिल्ली में मंगलवार को मध्यरात्रि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 498.02 रुपए हो जाएगा,
  • जो अभी 496.26 रुपए प्रति सिलेंडर है।

http://अंतिम दिन बीमा कराने जा रहे मां और बेटे को वाहन ने लिया चपेट में, मां की मौत

एक जुलाई से अब तक 3 रुपए की बढ़ोत्तरी

  • गौरतलब है कि सभी ग्राहकों को बाजार कीमत पर ही रसोई गैस सिलेंडर खरीदना होता है।
  • हालांकि सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है
  • जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में पहुंच जाती है।
  • इससे पहले रसोई गैस एक जुलाई को करीब पौने तीन रुपए महंगी हो गई थी।

http://आज से 18 अगस्त तक नगरीय क्षेत्रों में किया जाएगा मोबाइल वितरण

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की आधार कीमत में बदलाव करती हैं। वैश्विक कीमतों में वृद्धि का असर बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर भी पड़ा है। दिल्ली में इसकी कीमत 35.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़कर 789.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। जुलाई में इसकी कीमत में 55.50 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई थी।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: