0 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिले बेमचा पंचायत के प्रतिनिधिमंडल
महासमुंद।
- छत्तीसगढ़ से एकमात्र महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बेमचा को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला।
- पुरस्कार मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।
- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमचा पंचायत को नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
- उन्होंने इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी।
- इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, सरपंच सावित्री चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि रोहित चंद्राकर सहित पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
- ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बेमचा को यह पुरस्कार मंडला के रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया।
- बता दें कि नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम सभा पुरस्कार (एनडीआरजीजीएसपी) ग्राम सभाओं को शामिल किया गया था।
- बेमचा पंचायत में सामाजिक-आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया गया।