नईदिल्ली। दिल्ली मेट्रो के इस नए खंड के आरंभ होने पर हरियाणा एवं दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि बहादुरगढ़ दिल्ली मेट्रो से जुड़ गया है। गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के बाद दिल्ली मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का यह तीसरा स्थान है।
मोदी ने बताया कि किस प्रकार दिल्ली में मेट्रो ने नागरिकों के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रभाव डाला है।
यह नोट करते हुए कि बहादुरगढ़ शानदार आर्थिक वृद्धि अर्जित कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां कई शैक्षणिक केंद्र हैं और वहां के कई छात्र दिल्ली तक की यात्रा करते हैं।
उन्होंने कहा कि मेट्रो इसे और अधिक सुविधाजनक बना देगा।
विकास के बीच प्रत्यक्ष संपर्क
यहां पढ़िए: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगोलिया का दौरा
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी और विकास के बीच प्रत्यक्ष संपर्क है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो का अर्थ है क्षेत्र के लोगों के लिए और अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में मेट्रो रेल नेटवर्क में एकरूपता एवं मानकीकरण लाने के लिए मेट्रो से संबंधित नीति तैयार की है।
उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य है हमारे शहरों में सुविधाजनक, आरामदायक एवं किफायती शहरी परिवहन प्रणाली का निर्माण करना।
इन कार्यों में आई तेजी
यहां पढ़िए: प्रताड़ना से तंग आकर रिपोर्ट लिखाने पहुंची महिला को
इस पर गौर करते हुए कि नया भारत के लिए नए एवं स्मार्ट अवसंरचना की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सड़कों, रेलवे, राजमार्गों, वायु मार्गों, जलमार्गों एवं आई-वेज पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारा फोकस कनेक्टिविटी बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने पर है कि विकास परियोजनाओं सही समय पर पूरी हो जाएं।