मुंबई. रोडीज और बिग बॉस विनर Prince Narula और उनकी वाइफ Yuvika Chaudhary इन दिनों डेंगू की चपेट में हैं. डेंगू से पीड़ित होने की वजह से इस बार दोनों की शादी की दूसरी एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन ग्रैड नहीं हो सका,
लेकिन फिर भी दोनों इस खास दिन को खास अंदाज में बनाया. हाल ही में दोनों को जानकारी हुई कि उन्हें डेगू हो गया है, हालांकि अब दोनों की तबीयत में कुछ सुधार है. युविका चौधरी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की और उन्होंने अपने फैंस को बताया कि कैसे उन्होंने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया.
Yuvika Chaudhary ने अपने Instagram Account पर एक Post Share किया. इस पोस्ट में वह अपने पति प्रिंस नरूला के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मेरे पास आपकी प्यारी दुआओं के लिए शब्द नहीं है.
डेंगू का पता चलने पर हमने इस बार सेलिब्रेट नहीं किया है. शुक्र है कि कोरोना नहीं है. हम कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे. आप सभी ने आशीवार्द दिया. मेरे पार्टनर को सालगिरह की शुभकामनाएं.’