महासमुन्द
ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट होने से रोज बिजली बंद की समस्या
शिकायत के बाद भी सुधार कराने विभाग का ध्यान नहीं
बुंदेली। ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट होने से रोज रात में बिजली बंद की समस्या बनी हुई है।
- कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी बुंदेली में बिजली व्यवस्था सुधार कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
- बस्ती से होकर 11हजार मेगावाट की विद्युत लाइन गई है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।
- पेड़ से लगे होने से आंधी-तूफान में चिंगारी निकलती है, इससे लोगों में भय बना रहता है।
एक भी लाइनमैन नहीं http://यहां पढ़े…
- कई जगह पुराने बिजली खंभे जर्जर हो चुके है, उसे बदलने की जरूरत है।
बड़ी आबादी वाले इस गांव में एक भी लाइनमैन नहीं है। - रात में अगर बिजली बंद हो जाने से लाइनमैन के अभाव में गांव में अंधेरा छा जाता है।
- गांव के कुछ लोग बिजली का काम कर लेते हैं, उनसे ही हाथ पैर जोड़कर बनवाया जाता है।
- विगत नवरात्र पर्व में गांव से लगे पहाड़ी पर माता बुंदेलीहीन पाठ मंदिर है, जहां पर एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब है।
- जिसे सुधारने कई बार बिजली विभाग में आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन आज तक खराब ट्रांसफॉर्मर को देखने तक नहीं पहुंचे।
लो-वोल्टेज की भी समस्या http://यहां पढ़े…
- कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर समाधान शिविर में आवेदन दिया गया।
- वहां पर विभाग के अधिकारी नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कहकर टाल दिए।
- बुंदेली में कुछ दिनों से लो-वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई है।
- रोज रात में बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान है। यहां लाइनमैन की मांग कर लोग थक चुके हैं।